छत्तीसगढ़

शिवाजी महाराज की 394 वी जयंती पर भव्य शोभा यात्रा यह होगा विशेष आकर्षण जाने पूरी खबर

छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तिसगढ एक मानव सेवाओं में अग्रसर सामाजिक संस्था है। जिसके माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए, रोजगार, स्वास्थ, प्रशिक्षण जैसे उपक्रमों द्वारा योजनाएं चलाती है। साथ ही शासन प्रशासन के साथ पालिथिन मुक्त छत्तिसगढ के लिये वर्षों से कपड़े के थैले जनता को मुहैय्या कराने के साथ पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ती, सफाई अभियान के साथ भोजन वितरण जैसे कार्यक्रम कराती हैं। छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तिसगढ विगत वर्षों से,”छत्रपती शिवाजी महाराज” की जयंती पर्व मनाता आया है। इस वर्ष भी 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को भारतमाता चौक से तात्यापारा चौक तक, स्वराज्य जनक, श्रीमत, योगिराज, शस्त्रास्त्रशास्त्र पारंगत, “छत्रपती शिवाजी महाराज” की 394 वा जयंती पर्व पर विशाल भगवा शोभायात्रा का आयोजन किया हैं। इस आयोजन की शुरुवात, “भारतमाता चौक” गुडियारी से होगी जिसके लिये आपके शुभ हाथों से भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करने मराठ मावड़े की इच्छा के साथ जनता की मांग को पुरा कर इस कार्यक्रम को सुशोभित करें।

शिवाजी महाराज जयंती मे शोभा यात्रा के आकर्षण होंगे

इस कार्यक्रम में आई अंबाबाई तुलजा भवानी माता की झांकी होगी, महाराष्ट्र से विशेष वाद्य पतक मंगाया जा रहा है
छत्रपति शिवाजी महाराज की अष्टधातु की मूर्ति को पालकी में आगे चलेगी
शोभायात्रा में प्रभु श्री राम जी की झांकी होगी
पीछे भगवा पगड़ी बांधकर हजारों शिव भक्त पुरुष शिवमती महिलाएं और बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चे होंगे
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेलकूद युवा एवं राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद सुनील सोनी, विधायक सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *