शिवाजी महाराज कि394वी जयंती शोभा यात्रा पर कुनबी समाज के साथ मंत्री जी ने भी पतक बैंड अपने हाथों से बजाया
राजधानी रायपुर में भारत माता चौक गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ़ एक मानव सेवाओं में अग्रसर जो सामाजिक संस्था है जिसके माध्यम से महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए रोजगार स्वास्थ्य प्रशिक्षण जैसे उपक्रमों द्वारा योजनाएं चलती है साथ ही शासन प्रशासन के साथ पॉलिथीन मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए वर्षों से कपड़े के पहले जनता को मुहैया करने के साथ पर्यावरण संरक्षण व्यसन मुक्ति सफाई अभियान के साथ भोजन वितरण जैसे कार्यक्रम करती है
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज द्वारा विगत कई वर्षों से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मानता आया है
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत भाऊ भुवनेश्वर ने बताया कि इस वर्ष भी दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को दोपहर 2:00 बजे से भारत माता चौक गुढ़ियारी से तत्यापारा चौक तक
स्वराज जनक श्रीमत योगीराज शस्त्र और शास्त्र पारंगत छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर्व पर विशाल भगवान शोभायात्रा आयोजन किया गया इस आयोजन की शुरुआत भारत माता चौक गुढ़ियारी से हुई जहां मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री टैंक राम वर्मा जी के साथ भाजपा
वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने एवं श्री संजय श्रीवास्तव के शुभ हाथों से भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया
इस शोभायात्रा में राजस्व मंत्री ने भवन निर्माण हेतु मदद के लिए 10 लख रुपए देने की घोषणा की है
साथी मंत्री जी ने पतक बैंड साथ अपने हाथों से बैंड बाजा कर एक उत्साहित माहौल बनाया साथ ही अगले वर्ष इस शोभायात्रा में पीर में शामिल होने का वादा कर प्रदेश कार्यकारिणी के प्रशंसा की है इस विशाल शोभा यात्रा में मुख्य झांकियां का आकर्षण में प्रभु श्री राम की झांकी
तुलजा भवानी की झांकी के साथ महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में लेजिम टीम ने एक अलग ही छाप बनाई
छत्रपति शिवाजी महाराज की पालकी यात्रा संत शिरोमणि तुकाराम महाराज की सवारी यात्रा और घोड़े पर छत्रपति शिवाजी महाराज के परिवार में जीजाबाई और उनके साथ महिलाओं को घोड़े पर बिठाया गया इसके अलावा शिवाजी महाराज के सेनापति का जाता भी घोड़े पर आकर्षण का केंद्र बना रहा जानकारी के लिए बता दे धूमल के साथ महाराष्ट्र से महिलाओं का पतक बैंड विशेष कर मंगाया गया
साथ ही सभी महिलाओं ने एक जैसी साड़ी पहन कर एकता के मिसाल पेश के मोटरसाइकिल सवार और पैदल जनमानस का अट्ठा सागर जैसा माहौल छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को जन-जन तक जागृत किया गया साथ ही इस शोभायात्रा के लिए रास्ते भर पब्लिक अलग ही उत्साहित नजर आए l और आज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |