महाशिवरात्रि के दिन इस वर्ष भी 108 महिलाओं का इस सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान किया जाएगा
छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह के तत्वावधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संस्था द्वारा 108 महिलाओं एवं सामाजिक संस्थाओं के समान समारोह का आयोजन दिनांक 8 मार्च 2024 शुक्रवार महाशिवरात्रि को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है जो सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित है उक्त संस्था द्वारा यह लगातार 11वा वर्ष का कार्यक्रम है विभिन्न क्षेत्रों से परंपरागत सेवा भावी महिलाओं एवं सामाजिक संस्थाओं का यह कार्यक्रम प्रदेश में प्रसिद्ध है कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी श्रीमती रितु लुनिया है एवं सामान्य अतिथि गण, सविता जग्गी,सीमा कन्टकार,रविंद्र सिंह,धर्मेंद्र दूरघा,राजेश बरलोटा,नंदकुमार वर्मा हीरानंद दूल्हानी, की विशेष आदित्य में संपन्न होगा
कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने इसकी जानकारी दी है साथ ही मुख्य संरक्षक छबिलाल सोनी ने जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है