Blog

सरस्वती शिशु मंदिर चकरभाटा के सातवीं क्लास की ललिता बहन ने किया गांव का नाम रोशन

सरस्वती शिशु मंदिर चकरभाठा के कक्षा सप्तम की बहन ललिता साहु पिता रमेश साहु ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 मे संकुल, जिला, प्रांत, स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय स्तर में चयन खंडवा मध्यप्रदेश में हुआ था और वहा भी बहन ललिता ने 600मीटर दौड़ वा रिले रेस मे प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 गोल्ड मेडल जीतकर आई है ये चकरभाठा विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब बहन ललिता का चयन अखिल भारतीय यानी नेशनल लेवल में हुआ है। प्राचार्य सुखनंदन साहु व पूरे विद्यालय परिवार बहन ललिता की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि नेशनल लेवल से भी गोल्ड मेडल जीतकर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *