दक्षिण विधायक सुनील सोनी से महिला सोनी समाज ने 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को सौजन्य एवं भेंट मुलाकात की
दिनांक 6.12.2024 दिन शुक्रवार को महिला सोनी समाज ने दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी जी से सौजन्य भेट एवं मुलाकात की।
समाज के द्वारा मेटल से बना कमल का फूल स्मृति चिन्ह भैया को भेंट किया । श्रीमती लता सोनी जी , श्रीमती अलका सोनी जी एवं दीपिका सोनी ने माननीय विधायक जी से समाज की चिंतनीय विषयों पर चर्चा किया और समाज के लिए एक भवन की भी मांग की आदरणीय विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि समाज के लिए भवन विधायक निधि से नहीं हो सकता लेकिन मैं मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके जरूर सोनी समाज के भवन के लिए कार्य करूंगा आप लोग जमीन संबंधित गतिविधियों की जानकारियां एकत्रित करके मुझे बताएंगे।
मैं इस पर विचार जरूर करूंगा आदरणीय विधायक श्री ने अपना बहुमूल्य समय महिला सोनी समाज को दिया और चर्चा किया सोनी समाज के तरफ से माननीय विधायक जी को आभार। सोनी समाज से श्रीमती अलका सोनी श्रीमती लता सोनी श्रीमती दीपिका सोनी कुमारी ममता सोनी श्री राजेश सोनी जी भैया जी सपत्नीक श्रीमती गोपी सोनी जी सहित बहने उपस्थित थी
समस्त मातृ शक्ति सोनी समाज रायपुर जिला